उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने आंख की गांठ का सफल ऑपरेशन किया है।
पिम्स के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि मंदसौर निवासी राहुल (14) के आंख के पास बचपन से एक गांठ थी। इससे उसकी आंख पूरी नहीं खुल रही थी और उसे देखने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। गत दिनों राहुल के परिजन उसे पिम्स हॉस्पिटल लेकर आए। इस पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन सिंह, डॉ. संध्या नागदा, डॉ. करीना बंसल एवं टीम ने बिना किसी काम्पलिकेशन के आंख की गांठ को कौटरी नाइफ की मदद एवं बिना किसी रक्त प्रसाव के साथ निकाल दिया। राहुल की आंख अब पूरी तरह से खुल रही है। उसे देखने में भी कोई कठिनाई नहीं हो रही है और वह पूर्णतया स्वस्थ है।