GMCH STORIES

उदयपुरसरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

( Read 1405 Times)

22 Dec 24
Share |
Print This Page

उदयपुरसरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

उदयपुर, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ गोवर्धन परिसर में रविवार को विशाल किसान सहकार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथी पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं प्रशासक चंडीगढ़ श्री गुलाबचंद कटारिया रहे।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री डालचंद डांगी, प्रबंध संचालक एवं संचाकल मंडल सदस्यों ने किसान सहकार सम्मेलन कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संघ के अध्यक्ष श्री डालचंद डांगी ने संघ का गतिविधियों एवं प्रगअत का विवरण प्रस्तुत करते हुये संघ का संयंत्र काफी पुराना होने मददेनजर महामहिम राज्यपाल पंजाब एवं गोपालन मंत्री से उदयपुर में 3 लाख लीटर दूध/प्रतिदिन की क्षमता का नया संयंत्र स्थापित कराने एवं उदयपुर में 150 टन प्रतिदिन की क्षमता का पशुआहार संयंत्र स्थापित कराने अनुरोध करते हुये विस्तृत परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं प्रशासक चंडीगढ़ श्रीमान गुलाबचंद जी कटारिया, ने अपने उदबोधन में पशुपालको की आर्थिक स्थति मजबूत करने पर जोर देते हुये दर अंतर राशि दुग्ध समितियों के बजाय सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में भेजने का सुझाव दिया ताकि इस तरह के बड़े कार्यक्रमों की जरूरत ही नही हो। साथ ही बाजार की प्रतिस्पों के मददेनजर दूध एवं दुग्ध उत्पादो की गुणवत्ता बनाये रखने पर भी जोर दिया।
माननीय पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत ने अपने उदबोधन में दुग्ध उत्पादकों को दर अंतर दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये दुग्ध संघ, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में दर अंतर राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खाते मे भेजने का सुझाव दिया। उन्होनें कहा कि दुग्ध उत्पादकों को दूध पर दी जाने वाली अनुदान जारी रखी जावेगी, इससे दुग्ध उत्पादकों का आर्थिक स्तर सुदृढ़ होगा। माननीय मंत्री महोदय ने सभी से अपना पूरा दूध दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर ही देने के लिये कहा, ताकि उनको सहकारी डेयरी से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
माननीय मंत्री महोदय ने अपने उदबोधन में राज्य सरकार द्वारा पशुपालको के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा, दुधारू पशु बीमा योजना, गौपालक कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पशु मोबाइल चिकित्सा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुये इनका लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूध में मिलावट करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर रही है।
मंत्री महोदय ने उदयपुर डेयरी परिसर में स्थित पार्लर को सरस संकुल पार्लर, जयपुर की तर्ज पर विकसित करने पर जोर दिया। माननीय मंत्री महोदय ने आश्वत किया कि आगामी बजट मे उदयपुर में 3 लाख लीटर का नया संयंत्र एवं उदयपुर में 150 टन प्रतिदिन की क्षमता का पशुआहार संयंत्र स्थापित कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीय जनताति विकास एवं गृह रक्षा मंत्री श्री बाबूलाल खराडी ने आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय को रोजगार एवं आजीविका का सशक्त माध्यम बताया एवं ज्यादा से ज्यादा किसानो एवं पशुपालकों से सहकारी डेयरी से जुड़कर आमदनी बढाने का आहवान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह जी मीणा ने राज्य सरकार द्वारा पशुपालको को दूध पर अनुदान दिये जाने एवं किसान फसल बीमा योजना की राशि जारी करने पर माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं किसानों की स्थिति सुधारने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में वल्लभनगर विधायक श्री उदयलाल जी डांगी, सुलम्बर विधायक श्रीमति शांता देवी जी मीणा, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष श्री रविन्द्र जी श्रीमाली, जिला पयर्टन समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद जी सामर, सुमिधा संस्थान के अध्यक्ष श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, गिर्वा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान श्री तख्त सिंह शक्तावत, समाजसेवी श्री भंवरसिंह जी पंवार, संघ के सभी निर्वाचित सदस्य, संचालक मंडल सदस्य, आरसीडीएफ प्रतिनिधी श्री ललित वर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, श्री हरीश सिवासिया, सहकारी विभाग एवं बड़ी संख्या मे दुग्ध उत्पादक एवं पशुपालक उपस्थित थे।
उदयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक श्री विपिन शर्मा ने किसान सहकार सम्मेलन कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like