GMCH STORIES

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक के के गुप्ता ने दिल्लीवासियों के लिए जारी किया खुला पत्र 

( Read 1353 Times)

20 Jan 25
Share |
Print This Page
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक के के गुप्ता ने दिल्लीवासियों के लिए जारी किया खुला पत्र 


नई दिल्ली दिल्ली में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। यहां पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे तथा आठ फरवरी को नतीजे भी आ जाएंगे। इसी मध्य भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक के के गुप्ता ने दिल्ली वासियों को एक खुला पत्र लिख और सन्देश जारी कर विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की कड़ी से कड़ी जोड़ने और डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की हैं।

गुप्ता ने कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजनीति के चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी ने अपने कुशल नेतृत्व से विश्व में भारत की साख बढ़ाने और देश विरोधी ताकतों के मंसूबे तोड़ने का जो काम किया है वह बेमिसाल हैं।

गुप्ता ने दिल्ली की जनता को लिखे खुले पत्र में कहा है कि पिछले दस सालों में देश में जितना विकास हुआ है वह अद्भुत एवं अकल्पनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। मोदी ने कई ऐसे साहसिक फैसले लिए हैं, जिसने देश की दशा और दिशा ही बदल दी हैं।  इन्हीं फैसलों ने मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय और सशक्त नेता बना दिया है। अपने पिछले दो कार्यकालों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को सदियों तक याद रखा जाएगा। आज हम देख रहे हैं कि पूरी दुनिया की निगाहें हिंदुस्तान पर है। विश्व में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला भारत अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत, स्वच्छ भारत -विकसित भारत, सुदृढ़ भारत-सुरक्षित भारत और विकासशील भारत की सोच के साथ वर्ष 2047 तक आजादी की 100 जयंती पर भारत को एक विकसीत राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होने का सपना देख रहा हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य स्वच्छ भारत और विकसित भारत के साथ ही भारत को पुनः विश्व गुरु का सम्मान दिला समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का है। भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान, चीन एवं पाकिस्तान की आंखों में आंख डालकर बात करना, नदियों को जोड़ना, रेलवे, सड़क, वायुयान की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 142 करोड़ वासियों घरों में टॉयलेट उपलब्ध कराना, इस अभियान से 70 हजार नवजातों की जान बचना, गंदगी से फैलने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना, काशी विश्वनाथ और महाकाल जैसे कॉरिडोर बनाना, नया संसद भवन बनाना और सेंट्रल विस्टा की संकल्पना को साकार करना, भारत में यूपीआई डिजिटल क्रांति लाना, कोविड जैसी महामारी में वैक्सीन का निर्माण कर विदेशों में भी उपलब्ध करवाना, चांद पर भारत का झंडा फहराना, तीन तलाक जैसी कुरीतियों को समाप्त करना, आयुष्मान भारत एवं स्वास्थ्य बीमा योजना में पांच लाख तक का ईलाज मुफ्त करवाना, जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाना, सहकारिता और मत्स्य जैसे नए मंत्रालय बनाना,रूस एवं यूक्रेन के मध्य में भारत के 28 हजार युवाओं को युद्ध रुकवा कर तिरंगा हाथ में लेकर सेनाओ के बीच में से सुरक्षित वतन में लाना, भारत में जी-20 का सफल आयोजन करवा कर देश की शान बढ़ाना, पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान की सीमाओं से वापस वतन में सुरक्षित लाना, हिंदुस्तान के सैनिको के स्वाभिमान को बढ़ाना, नई दिल्ली में इण्डिया गेट पर शहीद जवानों के सम्मान में अमर जवान ज्योति म्यूजियम बनाना,आतंकवाद को समाप्त करना आदि प्रधानमंत्री मोदी के दमदार नेतृत्व की निशानी है।

गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गृहमंत्री अमित शाह पूरी ताकत के साथ प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतार रहे हैं। 2014 में जब नरेंद्र मोदी सरकार ने पद ग्रहण किया तब गृह मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी अमित शाह को दी गई और उन्होंने जिस तरह से इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर देश की आन्तरिक सुरक्षा में आमूल-चूल बदलाव किए हैं , वे मील के पत्थर साबित हुए हैं । इसमें कुछ फैसले ऐसे लिए गए, जिनको संसद में पारित करना लगभग असंभव माना जाता था। यही कारण है कि उनकी तुलना हमारे पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल से की जाती हैं। उनका संसद में यह कहना कि धारा 370 हटाकर रहेंगे चाहे इसके लिए हमारे प्राणों की आहुति भी क्यों नहीं देनी पड़े। आज मोदी एवं शाह की यह जोड़ी राम और हनुमान की जोड़ी साबित हो रही है।

के के गुप्ता ने अपने खुले पत्र में दिल्लीवासियों से अपील की कि वे इस बार झूठ की नहीं सच की बहुमत वाली भाजपा सरकार को जिताए क्योंकि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कहा वह करके देश को दिखाया हैं। इसलिए दिल्ली के मतदाता इस बार कोई भूल नहीं कर देश के दिल दिल्ली में भाजपा को ही सत्ता में लाएं जिससे दिल्लीवासियों को भी अन्य प्रदेशों की तरह डबल इंजन की सरकार का फायदा और विकास का पूरा लाभ समान रूप से प्राप्त हों सके ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like