उदयपुर। संभाग में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि की पूर्व संध्या पर आयोजित एक शाम मां अम्बे व खाटू श्याम के नाम भजन संध्या में सुर लहरी लेहरुदास वैष्णव व पिन्टू सेन के भजनों का ऐसा समां बांधा कि शाम 7 बजे शुरु हुई संध्या मध्यरात्रि बाद भी चलती रही और भक्तगण लीन होकर नाचते झूमते रहे।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक आकाश बागडी व अतिथियों द्वारा मां अम्बे व खाटू श्याम की पूजा अर्चना पश्चात कन्या पूजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के उद्देश्य को लेकर की गई इस भजन संध्या में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर कन्याओं को भोजन करवाकर उनके पगलिये पूजे गए। आयड मार्ग पर महासतिया चौराहे पर स्थित सत्यम् गार्डन में आयोजित इस भजन संध्या में रेलमगरा के पिन्टू सेन ने भगवान गजानंदजी की आराधना और आह्वान के साथ भजनों की सरिता शुरु की। इसके बाद खाटू श्याम के एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण झूम उठे। कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आणो है, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है और दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से जैसे भजनों से माहौल भक्तिपूर्ण कर दिया। प्रख्यात भजन गायक लेहरुदास वैष्णव ने रात साढे नौ बजे से भजनों की सरिता शुरु की जो मध्यरात्रि के बाद भी जारी रही। लेहरुदास ने जैसे ही चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन से शुरुआत की, पांडाल में मौजूद भक्तगण झूम उठे। वैष्णव ने मंगल भवन अमंगल हारी, मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, वीर हनुमाना अति बलवाना भजनों की हाजरी लगाई। पांडाल में माताजी व खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया और आकर्षक फूलों से सजावट की गई। मध्यरात्रि के बाद महाआरती की गई। इस मौके पर संस्थापक आकाश बागडी ने अतिथियों का उपरना ओढाकर व मोमेंटे देकर स्वागत किया। संरक्षक निर्मल कुमार पंडित व विनोद पांडे ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि आने वाले दिनों में संगठन शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ मिशन के लिए कई नए प्रबुद्दजन को जोड रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मुकेश पालीवाल ने किया।