महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ (आईएयूए) का अध्यक्ष बनाया गया है। संघ के कार्यकारी सचिव डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि डॉ. कर्नाटक पहले ही संघ के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित है, लेकिन अब नई कार्यकारी समिति के गठन तक आईएयूए के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे। उनका कार्यकाल समिति के गठन तक या कुलपति एमपीयूएटी/ उपाध्यक्ष आईएयूए के रूप में कार्यकाल पूरा होने तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. कर्नाटक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं। भारतीय कृषि विश्वविधालय संघ का मुख्यालय पूसा परिसर, नई दिल्ली में स्थित है। अबतक कामधेनु विश्वविद्यालय, गांधीनगर के कुलपति डॉ. एन. एच. केलावाला अध्यक्ष थे, जिनका कार्यकाल 25 अप्रैल 2025 को पूर्ण हो चुका है।