GMCH STORIES

अनूठी पहल:बलात्कार रहित कार्यस्थल हेतु प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन*

( Read 1189 Times)

18 Sep 24
Share |
Print This Page

अनूठी पहल:बलात्कार रहित कार्यस्थल हेतु प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन*

यूँ तो इस वर्ष शहर में गणपति पूजन के कार्यक्रम हो रहे हैं, परंतु पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी और तिरुपति नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव शहर में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम के संयोजक एसोसिएट प्रोफेसर संजय नागदा और विशाल चौहान ने बताया कि देश में नर्सें दिन-रात मरीजों की सेवा करती हैं, लेकिन कई बार उन्हें कार्यस्थल पर छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी निर्मम घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जो बेहद पीड़ादायक है। इसी के चलते संस्था के विद्यार्थी इस बार एक प्रदर्शनी के माध्यम से बप्पा से सुख-समृद्धि के साथ-साथ सुरक्षित कार्यस्थल की मांग कर रहे हैं।

संस्था के चेयरमैन श्री राहुल अग्रवाल, सीईओ श्री शरद कोठारी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अमन अग्रवाल, और वीसी डॉ. एम.एम. मंगल ने तिरुपति नर्सिंग कॉलेज के इस मानव सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि गणपति महोत्सव के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर ने पूरे शहर में एक अनूठा संदेश दिया है। खासकर उस समय जब डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है। यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है।

संस्था के डीन, प्रोफेसर डॉ. के.सी. यादव ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा सेवा के रूप में गणपति महोत्सव मनाना बेहद सराहनीय है। नर्सिंग एक सेवा पेशा है, और इस पहल से मांगलिक कार्यों को सेवा कार्यों के साथ जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों और समाज की सेवा ही सच्चा गणपति पूजन है।

तिरुपति नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील जोशी ने बताया कि वर्तमान में अस्पतालों में डेंगू का प्रकोप है, जिससे रक्त की अधिक आवश्यकता होती है। इसी कारण नर्सिंग विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम के संयोजक संजय नागदा और विशाल चौहान ने बताया कि इस पंचदिवसीय आयोजन में प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, सुंदरकांड पाठ, और वीडियो संदेश के माध्यम से गणपति विसर्जन की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जाएगी। यह आयोजन पूरे शहर में मिसाल बनेगा और भविष्य में इससे कई लोग प्रेरणा लेंगे।

आज के रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 280 यूनिट रक्त इकट्ठा कर ब्लड बैंक को समर्पित किया गया। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ. उम्मेद सिंह परिहार, सर्जरी विभाग से डॉ. के.सी. व्यास, डॉ. धवल शर्मा, पैरामेडिकल कॉलेज से श्री हितेश शर्मा, प्राचार्य श्री अभिषेक आचार्य, ब्लड बैंक इंचार्ज श्री अनिल सहदेव, श्री रवि सेन और तिरुपति नर्सिंग कॉलेज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like