उदयपुर के पारस हेल्थ ने 56 वर्षीय एक मरीज की जटिल न्यूरोसर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर उसकी जिंदगी में एक नई उम्मीद जगाई। मरीज बड़े ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा था, जिससे उसके बोलने की क्षमता और हाथ-पैरों की हरकत प्रभावित हो रही थी।
यह मरीज 2016 में भी सर्जरी के लिए तैयार हुआ था, लेकिन अत्यधिक खून बहने की वजह से प्रक्रिया को बीच में रोकना पड़ा। हाल ही में अपनी स्थिति बिगड़ती देख, वह पारस हेल्थ के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. अमितेंदु शेखर के पास पहुंचा।
डॉ. शेखर और उनकी टीम ने अल्ट्रासाउंड ट्यूमर एस्पिरेटर जैसे एडवांस्ड उपकरणों का उपयोग करते हुए ट्यूमर को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से हटाया। इस प्रक्रिया के दौरान बहुत कम ब्लीडिंग हुई, जिससे मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
सर्जरी के बाद मरीज के बोलने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, और उसके हाथ अब सामान्य रूप से काम करने लगे हैं। हालांकि पैरों में हल्का दर्द बना हुआ है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा।
डॉ. अमितेंदु शेखर ने कहा, "जटिल मामलों को संभालने के लिए एडवांस्ड तकनीकों और सावधानीपूर्वक योजना की जरूरत होती है। अल्ट्रासाउंड ट्यूमर एस्पिरेटर जैसे उपकरणों की मदद से हम ट्यूमर को सुरक्षित रूप से हटाने में सफल रहे। मरीज की तेजी से हो रही रिकवरी देखकर हमें खुशी हो रही है।"
पारस हेल्थ न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि मरीजों को सुरक्षित और प्रभावी उपचार मिल सके।