GMCH STORIES

रोटरी क्लब एलीट का पदस्थापना समारोह आयोजित

( Read 1562 Times)

27 Jul 24
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब एलीट का पदस्थापना समारोह आयोजित

 

उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट का वर्ष 2024-25 का पदस्थापना समारोह शोर्यगढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शक्तिसिंह मेवाड़,विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल विकास श्रीमाली एवं पदस्थापना अधिकारी निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत थे।
डॉ. कुणावत ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव प्रशान्त शर्मा,निवर्तमान अध्यक्ष विकास श्रीमाली, अध्यक्ष निर्वाचित प्रतीक हिंगड़, पलाश वैश्य,विकास जैेन, सुनील वस्तावत,प्रकाश नागदा,आशीष चोर्डिया,सुनील लढा,रमेश मेहता,कमलेश तलेसरा,हिमांशु जैन, सुधीर दुगड़, हितेश भण्डारी,प्रदीप गुप्ता,नितेश सेवरिया,अभिनव मंत्री,अभिनव मंत्री,अंकित जैन,अंकित जैन,नवनीत माथुर,आशीष छाबड़ा, रमेश मोदी,मनीष गलुण्डिया,शुभ्रा गुप्ता को शपथ दिला कर पदभार सौंपे।
इस अवसर पर डॉ. कुणावत ने कहा कि काम करने पर परेशानी तो आती है लेकिन उसे हेण्डल करने का तरीका आना चाहिये। संयुक्त परिवारों की टूटन का असर भारत में काफी दिखाई देने लगा है जिसक कारण एकल परिवारों में बुजुर्ग काफी परेशनी में रहने लगे है। इस ओर हमें ध्यान देना होगा।
समारोह में बोलते हुए क्लब अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि रोटरी हमेशा अपने सेवा कार्यो के जरिये समाज में सकारात्मकता लाने का प्रयास करती है। इस वर्ष राजकीय विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित और मेन्टरशीप प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य अतिथि शक्तिसिंह मेवाड़ ने 20 वर्ष पूर्व रोटरी क्लब एलीट द्वारा आयोजित किये गये कार्यो को याद किया। उन्होंने कहा कि जीवन जीना बहुत आसान नहीं है। जीवन में परेशानियों को नजरअन्दाज करने की शक्ति बढ़ानी चाहिये। गलती होने पर क्षमा मांगने मे ंजरा सी भी देर नहीं करनी चाहिये।
इस अवसर पर उन्होंने विगत दिनों क्लब द्वारा आयोजित किये गये रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले सदस्यों आकाश गोयल,सुनील वस्तावत,अनीता जैन, अक्षय जैन,मनीष गलुण्डिया,विकास श्रीमाली को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विगत वर्ष क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो का लेखा जोखा रखा। प्रारम्भ में पूनम मोदी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी एवं आचल जैन ने किया। अंत में सचिव प्रशंात शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like