GMCH STORIES

राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत 45 प्रकरण निस्तारित

( Read 2421 Times)

15 Jul 24
Share |
Print This Page

राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत 45 प्रकरण निस्तारित


अजमेर राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व मंडल के स्तर पर गठित बेंच के माध्यम से शनिवार को 45 प्रकरणों का निस्तारण किया जा सका।  
  लोक अदालत का मण्डल परिसर में दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर राजस्व मंडल सदस्य(न्यायिक) राजेश दड़िया व श्रवणकुमार बुनकर की बेंच ने आपसी समझाइश योग्य 186 सूचीबद्ध प्रकरणों में से 45 में मौके पर ही राहत प्रदान की जा सकी।। 
लोक अदालत का शुभारंभ सदस्य राजेश दड़िया, सदस्य श्रवणकुमार बुनकर अतिरिक्त निबन्धक श्रीमती प्रिया भार्गव, राजस्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बराड़ सचिव भींयाराम चौधरी, अभिभाषक करणसिंह रावत सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवम अभिभाषकगण की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन में राजस्व मंडल के अधिकारियों, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अभिभाषकगण व मंडल की न्याय शाखा, स्टोर शाखा  सहित मंडल अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग रहा।

 लोक अदालत ने लौटायी खुशी

करौली जिले के हिंडौन निवासी फूलसिंह व निहा‌ल सिंह के लिए राजस्व मंडल में आयोजित लोक अदालत बड़ी राहत देने वाली रही। जब इन्हें मालूम हुआ कि लोक अदालत में आपसी समझौते से अपने प्रकरण का निराकरण करवा सकते हैं, तो दोनों पक्षकार अपने अपने अभिभाषक गण के साथ बैंच में उपस्थित हुए और दोनों ने अपना प्रकरण सहमति में हल करने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया ।

प्रार्थी अधिवक्ता मोहित सोनी एवं अप्रार्थी अधिवक्ता शोकिन्द लाल गुर्जर की मौजूदगी में सदस्य राजेश दड़ि‌या व श्रवण कुमार बुनकर की बैंच के माध्यम से मंडल में निगरानी के लिए विचाराधीन चल रहे प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण होने से दोनों पक्षकारों  के चेहरे  खुशी से खिल उठे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like