बांसवाड़ा, रेडक्रॉस सोसाइटी बांसवाड़ा ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ झरी में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5000 राशि का स्नेक कैचर और अन्य सामग्री भेंट की! सोसायटी के संरक्षक डॉक्टर मुनव्वर हुसैन, डॉक्टर रजनीकांत मालोत्, सचिव शैलेंद्र सराफ एवं सदस्य प्रेरणा उपाध्याय ने छात्रों की सुरक्षा हेतु उक्त सामग्री भेंट की। विदित हो कि बारिश के मौसम में सांप एवं अन्य जानवरों के निकलने का खतरा रहता है, उनसे बचाव हेतु उक्त उपकरण विद्यालय में आवश्यक है । कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रधानाचार्य श्रीमती शिखा माहेश्वरी ने दिया्। कार्यक्रम में प्रीति जैन, मनीषा मुकाती, मनीष मित्र मेहता, हिमांशु आचार्य, हरीश मीणा ,बरकतुल्लाह खान, राज किशोर वर्मा ,जया निनामा, फुल कुमारी चरपोटा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। आभार दीप्तेश व्यास ने व्यक्त किया