बांसवाड़ा | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में वार्षिक साधारण सभा पूर्व मंत्री धन सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य, संस्था प्रधान अरुण व्यास की अध्यक्षता ओर समाज सेवी के सानिध्य में आयोजित हुई।
समारोह में पूर्व मंत्री धन सिंह रावत ने अमरथून विद्यालयो की समस्याओं के निदान हेतु 10 कक्षा कक्ष,एन एस एस, सी सी योजना शुरू करने, सहित विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति करने,खेल स्टेडियम निर्माण,बालिका सशक्तिकारण हेतु छात्रावास निर्माण करने सहित विभिन्न समस्याओं पर शीघ्र निदान करवाने का पुरजोर आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल से अम्बे माता मन्दिर तक वीर राजा बांसिया चरपोटा दौड़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल में समारोह को सर्व श्री भेरू लाल डोडियार खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा मयूर पड़ियार मुकेश पटेल बदन लाल डामोर अनूप मेहता कपिल वर्मा पर्वत सिंह हरिशंकर मानसिंह श्रीमति रैना निनामा हितेष कुमार निनामा दिलीप कुमार मीणा श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी सहित कई अभिभावकों ने सम्बोधित किया।
समारोह का संचालन खुश पाल कटारा ने ओर आभार प्रदर्शन श्रीमति रैना निनामा ने ज्ञापित किया।