ग्राम पंचायत अमरथुन के राप्रावि भौमपाड़ा में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित कर विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बच्चों और महिला कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण, जर्जर भवन व किचन शेड की मरम्मत, चारदीवारी निर्माण, एमडीएम कक्ष के नवीनीकरण, पुराने बर्तनों की मरम्मत और नई खरीद जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया।
सुझावों और ज्ञापनों से समाधान की पहल
अभिभावकों ने वर्षों से लंबित भवन मरम्मत, रंग-रोगन, शौचालय विहीन विद्यालय की स्थिति पर नाराजगी जताई। महिला कर्मियों और बच्चियों की समस्याओं को लेकर तुरंत समाधान की मांग की गई। प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने आश्वासन दिया कि वाजिब समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
वरिष्ठ अध्यापक भेरूलाल डोडियार ने एमएसआरए परीक्षा की तैयारी, एमडीएम संचालन, विद्यालय की सफाई और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने जर्जर किचन शेड और शौचालय निर्माण को लेकर शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई।
बैठक में अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ, एसएमसी सदस्य, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भाग लिया। संचालन श्रीमती किरपा कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रिशा परमार ने दिया।