GMCH STORIES

चिकित्सा राजस्थान राज्य सहायक कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) ने एडीएम को सौंपा 7 सूत्रीय मांग पत्र

( Read 4310 Times)

13 Oct 21
Share |
Print This Page

चिकित्सा राजस्थान राज्य सहायक कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) ने एडीएम को सौंपा 7 सूत्रीय मांग पत्र

भीलवाड़ा -  चिकित्सा राजस्थान राज्य सहायक कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार तेली के नेतृत्व में सहायक कर्मचारी, वार्ड बॉय, वार्ड लेडी व स्वीपर आदि सभी कर्मचारियों के हित में 7 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर महोदय के नाम ए.डी.एम. सिटी को सौंपा गया।
           जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार तेली ने बताया कि चिकित्सा राजस्थान राज्य सहायक कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के कर्मचारियों को हो रही समस्याऐं - (1) मेडिकल कॉलेज /जिला चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसी की मेडिकल कॉलेज की गाइड लाइन की प्रतिलिपि दिलाने, (2) सहायक कर्मचारी /वार्डबॉय/स्वीपर/वार्ड लेडी की वरीयता सूचि जो अभी वर्तमान संभागीय वाईज है उस वरीयता सूचि को अन्य विभागो की तर्ज पर जिलावाईज है, उसे चिकित्सा विभाग में जिला वाईज लागू की जावे क्योंकि रंाजस्थान सेवा नियम सभी के लिए समकक्ष है। इसे चिकित्सा विभाग में भी डीपीसी को जिलावाईज लागू किये जाने, (3) अति.निदेशक (चि.प्रशासन)जयपुर के पत्रांक 821 दिनांक 11/9/95 एवं श्रीमान् उपशासन सचिव,चिकि.एवं स्वा.गु्रप-3 विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र संख्या एफ.5(37)चि.एवं स्वा.3/84 दि 28/8/1995 के अनुसार प्रत्येक सप्ताह में एक एक साबुन टिकियॉ, महिने की चार लाईफबाय साबुन दिये जाने की सहमति व स्वीकृति होने पश्चात अभी वर्तमान पीएमओ मेडिकल कॉलेज /जिला चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसी जिले में सभी जगह नहीं दिया जाकर आदेश की पालना नहीं की जा रही है, अतः अति.निदेशक (चि.प्रशासन) जयपुर एवं श्रीमान् उपशासन सचिव,चिकि.एवं स्वा.गु्रप-3 विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश की पालना करवायी जाने, (4) सीएचसी/पीएचसी पोस्टमार्टम पर हार्ड-अलाउंस भत्ता जो नियमानुसार राज्य सरकार से देय है उसे लागू कर दिलवाये जाने की कार्यवाही कराने, (5) सीएचसी/पीएचसी पर एल.एस. दूरबीन नसबन्दी केस भत्ता जो नियमानुसार राज्य सरकार से देय है उसे लागू कर दिलवाये जाने की कार्यवाही कराने, (6) शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गु्रप-2 विभाग के परिपत्र क्रमांक पं. 16 (35) चि.स्वा./2/89 दि 15.5.2000 एवं पत्रांक 14320-70/संस्थापन-2/एम.सी.ए./2012  दि 18.4.2012 मेडिकल कॉलेज /जिला चिकित्सालय/सीएचसी/पीएचसी की मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कोरोना काल की माहमारी व डेगूं महामारी के मध्य नजर रखते हुए चिकित्सा प्रशासन को कर्मचारी की कमी के कारण सीसीएल/डे ऑफ/अवकाश/इत्यादि लेने पर विभाग में असुविधा हो रही है इससे निजात पाने के लिए संविदा एवं निविदा पर कर्मचारियो की भर्ती कर वर्तमान कर्मचारियो को अवकाश संबंधी राहत प्रदान कर उक्त आदेश को लागू किये जाने, (7) सहायक कर्मचारी/वार्ड बॉय/वार्डलेडी/स्वीपर पूरे जिले में जहां भी कार्यरत है उनका 9/18/27 समय पर लागू कर संबंधित कर्मचारी को सूचना की प्रतिलिपि दी जावे तथा कर्मचारी की सेवा पुस्तिका/सेवा अभिलेख/कॉफी वर्षो से जो नौकरी /सेवाएॅ दे रहे है उस दौरान उनका सेवाअभिलेख सेवा पुस्तिका क्षतविक्षत जीर्णशीर्ण हो रहा है उसे दुरस्त कर बाइन्डिंग कराकर संबंधित कर्मचारी को सूचनार्थ अवगत कराने की मांग की।
           इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार तेली, जिला महामंत्री दलपत, जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण पायक, वरिष्ठ महिला कमला देवी राठौड़, उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, बालकृष्ण लखारा, संगठन मंत्री राधेश्याम विश्नोई, कोटड़ी ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like