GMCH STORIES

संगीतमय रजवाड़ी थीम पर प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का पद स्थापना समारोह हुआ

( Read 4736 Times)

21 Mar 23
Share |
Print This Page

संगीतमय रजवाड़ी थीम पर प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का पद स्थापना समारोह हुआ

भीलवाड़ा | दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का पदस्थापना समारोह का भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन के आयोज्य में संपन्न हुआ। समारोह का आयोजन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता  मोदानी के सानिध्य में संपन्न हुआ पदस्थापना अधिकारी द्वारा रजवाड़ा थीम पर संगीत मय माहौल में पदस्थापना संपन्न कराई गई जिसमें अध्यक्ष अनिला अजमेरा मेवाड़ धरा के महाराणा महारानी वीरांगना वीरो एवं संपूर्ण राजघराना के साथ में राणा उदयसिंह के किरदार के रूप में शपथ ली शपथ समारोह में चरी नृत्य, घूमर, तलवार- गरबा, कठपुतली नृत्य आदि नृत्य प्रदर्शन किया गया सचिव  सुशीला  असावा ने बताया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं का विशेष कार्यों के लिए सम्मान किया गया पूरे प्रदेश के सत्र के कार्यों का ब्यौरा पीपीटी के माध्यम से सदन के सामने रखा गया इस कार्यक्रम में पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री  शिखा भदादा ने शुभकामना संदेश दिया 

जिला मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष  कुंतल  तोषनीवाल ने कोलर परिवर्तन की परंपरा निभाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पदभार सौंपा  सचिव  सुशीला आसावा राजसमंद,  कोषाध्यक्ष विनीता बाहेती प्रतापगढ़, संगठन मंत्री चंदा नामधर चित्तौड़गढ़ से उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल, अंकिता राठी भीलवाड़ा पूनम भदादा उदयपुर संयुक्त मंत्री सुनीता, मणियार गीता काबरा, व लीला आगाल को बनाया गया कार्यसमिति आशा मूंदड़ा, कविता बलदवा, सरिता न्याति  सरोज गट्टानी व मनोरमा कालिया को बनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य  सरस्वती  रांधड व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे  समस्त महिला मंडल की बहनों ने इस संगीतमय कार्यक्रम का लाभ उठाया जिलाध्यक्ष  सीमा  कोगटा द्वारा भावभीने शब्द सुमन द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया आयोजक संस्था माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा की जिला सचिव  प्रीति  लोहिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like