उदयपुर 4 जनवरी: भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विज्ञान संकाय के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में "सतत विकास-अवधारणा, रणनीतियाँ, सिद्धांत, आपदा और कमिशन" विषय पर मुख्य वक्ता प्रो. अल्केश शाह, वाइसप्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष, बी.पी. साइंस इंस्टिट्यूट नवसारी, गुजरात ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सतत विकास की आवश्यकता पर जोर दिया और विद्यार्थियों को वेस्ट मैनेजमेंट एवं जल संरक्षण के उपायों के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता राठौड़ ने पर्यावरणीय स्थिरता के लिए निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए और लाभान्वित हुए। विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़ तथा सह-अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर ने प्रो. शाह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ तथा कुल सचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री रिद्धिमा शक्तावत ने किया।