15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.ऐन.पी.जी. कॉलेज में संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने पूर्ण मतदान की शपथ ली। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़, सह-अधिष्ठाता डॉ. ऋतु तोमर, संकाय सदस्य डॉ. दीप्ति सुहालका, डॉ. नीतु जैन, डॉ. हेमंत सेन, डॉ. पूजा नंदवाना आदि संकाय गण उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी के रूप में जीतेन्द्र सिंह राजावत, महात्मा गांधी विद्यालय सेपेटिया, अंतिमा जैन, पनेरियो की मादरी, इंद्रा कुमारी खरे, सुंदरवास से आये चुनाव अधिकारियों ने सभी को शपथ दिलाई। संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे बी.एन. स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।