GMCH STORIES

गांव-गांव में यूथ मूवमेंट चैपाल का आयोजन होगा: शाश्वत सक्सेना

( Read 2629 Times)

23 Jul 24
Share |
Print This Page
गांव-गांव में यूथ मूवमेंट चैपाल का आयोजन होगा: शाश्वत सक्सेना




चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट, राजस्थान‘ के द्वारा जिले के गांव-गांव में जाकर चैपाल का आयोजन किया जाएगा । इस यूथ मूवमेंट चैपाल में युवाओं की समस्याओं की चर्चा कर हल करने का प्रयास करेंगे।
 
यह बात संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने सोमवार को शहर की ऋतूराज वाटिका में ‘यूथ मूवमेंट, राजस्थान‘ के चित्तौड़गढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि यूथ  मूवमेंट  के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा हमसे जुड़ रहे हैं।  

यूथ  मूवमेंट   के नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने युवाओं का आहृान करते हुए कहा कि वे यूथ लीडर शाश्वत सक्सेना ‘भैया‘ के मार्गदर्शन में जिले भर में चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम से जुडें और अपने-अपने गांवों में भी पौधारोपण करें।

बैठक के शुभारंभ पर शाश्वत सक्सेना ने सरस्वती मां की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर कई पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। ग्रामीण अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर, महामंत्री सुरेश सालवी, शहर उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, महामंत्री सुनील रघुवंशी, ब्लाॅक अध्यक्ष मुकेश कुमार जटिया, धीरज बिलोची, प्रवीण गवारिया, अजय कनोजिया, शंकर चैधरी, बबलू गोदावत , मनोज सालवी, धर्मराज गुर्जर, शंकर सालवी, नरेन्द्र सिंह , सूरज गुर्जर , राहुल सैन, शैतान गुर्जर, अर्जुन सिंह, सौरभ पाटीदार, कैलाश गुर्जर, अमित माहेश्वरी, पवन गुर्जर, श्याम सिंह, कमल गुर्जर, रवि शर्मा, शेखर सिंह, आदित्य वर्मा, सुरेश गाछा, मुकेश जटिया, कन्हैया शर्मा, बद्रप्रसाद तिवारी, देवराज सिंह चुंडावत, राजकिरण सिंह, विजय सिंह, महेन्द्र प्रजापत, गोपाल धाकड़, दिनेश धाकड़, पवन लाल, संजय गिरी, ओमप्रकाश रेगर, गोपाल रेगर, तरूण सिंह, श्रवण ंिसह, माधव लाल गुर्जर, राजू गाडरी, किशन गायरी, सोनू गायरी, कालू माली, चुन्नीलाल,रामलाल जाट, कैलाश भोई, किशन भौई, रोहित भोई, भैरौलाल भौई, बबलू भोई, ललित सरगरा, चंद्रशेखर शर्मा, योगेश मीणा सहित सैकड़ो युवा मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like