GMCH STORIES

युवा कृषक परिषद् (छात्रसंघ) कार्यालय उद्घाटन समारोह सम्पन्न

( Read 4407 Times)

26 Mar 23
Share |
Print This Page

युवा कृषक परिषद् (छात्रसंघ) कार्यालय उद्घाटन समारोह सम्पन्न

उदयपुर: , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में अश्वारूढ़ प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी अतिथियों द्वारा पुष्पांजली अर्पित किये जाने के बाद युवा कृषक परिषद् (छात्रसंघ) कार्यालय का उद्घाटन किया गया । 

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज कुमार  लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ने युवा कृषक परिषद् (छात्रसंघ) कार्यालय उद्घाटन के बाद महाविद्यालय के नूतन सभागार में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये छात्र समुदाय को कृषि की नवीनतम् प्रौद्योगिकी को कृषक समुदाय तक पहॅुचाने के साथ ही वर्षा जल संरक्षण व कृषि में जल की महत्ता पर प्रकाश डाला । 

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि  रघुवीर सिंह जी मीणा, सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद उदयपुर ने कृषि शिक्षा से जुडे़ विद्यार्थियों से आह्वान किया कि छोटी जोत की पारम्परिक खेती के साथ ही कृषि की उन्नत किस्मों का उपयोग करते हुऐ कृषि उत्पादन में वृद्धि करने पर जोर दिया । 

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुऐ महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉं. अजीत कुमार कर्नाटक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुऐ प्रदेश के सबसे पुराने राजस्थान कृषि महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन बताते हुऐ राजस्थान ही नहीं विश्व में उच्चतम् पदों पर आसीन रहते हुऐ कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । डॉं कर्नाटक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि महाविद्यालय से कृषि शिक्षा प्राप्त कर भारत की कृषि अर्थव्यवस्था में सहभागिता निभाने पर जोर दिया ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हनुमन्त सिंह जी बोहेड़ा, सदस्य, प्रदेश कॉग्रेस कमेटी एवं के.जी. मुन्दड़ा, महामन्त्री, उदयपुर शहर ने छात्र समुदाय से चर्चा करते हुऐ कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को गॉंवों में जाकर ग्रामीण कृषक समुदाय से चर्चा कर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार उन्नत बीजों के प्रचार-प्रसार में भूमिका अदा करते हुऐ खाद्यान्न उत्पादन पर बल दिया । 

उदघाटन कार्यक्रम में डॉं. एस.एस. शर्मा, अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा  अतिथियों का स्वागत करते हुऐ कार्यकारिणी को छात्रहीत में कार्य करने की सलाह दी ।  

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों के साथ ही विद्यार्थियों की पूर्ण सहभागिता रही । 

कार्यक्रम में युवा कृषक परिषद् के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह सारंगदेवोत छात्र संघ की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुऐ अध्यापन कार्य पूर्ण करने तक व उसके बाद भी  कृषि विकास के साथ छात्र समुदाय के साथ मिल कर कार्य करने की बात दोहराई साथ ही महासचिव सुरेन्द्र पुनिया, संयुक्त सचिव राहुल मीणा ने अपने विचार व्यक्त किये ।

महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं. रामहरि मीणा ने युवा कृषक परिषद् (छात्रसंघ) कार्यालय उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन कृषि अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉं0 लतिका शर्मा ने किया । 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like