GMCH STORIES

उदयपुर में स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

( Read 3929 Times)

25 Jan 25
Share |
Print This Page

उदयपुर में स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रही एसजीएफआई की 19 वर्षीय स्कूली छात्रा की नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को पीएमश्री फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा लोकेश भारती की अध्यक्षता में तैयारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।

जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बनाई गई विभिन्न समितियों द्वारा की गई अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 29 जनवरी से 3 फरवरी तक शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर आयोजित की जाएगी। देशभर के 22 टीमों का एसजीएफआई के खेल पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है।

उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल सालवी ने बताया कि आयोजन के लिए शहर के छह क्रिकेट मैदानों की बुकिंग की जा चुकी है। झाड़ोल सीबीईओ पवन कुमार रावल ने सभी कार्मिकों को आयोजन में समन्वय और निष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

आयोजन सचिव व महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि परिवहन और आवास व्यवस्था हेतु बसों और होटलों की बुकिंग पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता के वित्त और सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य प्रधानाचार्य संजय कुमार बडाला व सह सचिव विजय सिंह रावत ने अब तक की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like