आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि ध्रुविशा व्यास (हिंदी) और कनिष्का अग्रवाल को जिला निर्वाचन अधिकारी और उदयपुर के कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कनिष्का अग्रवाल ने मतदान के महत्व और देश के भविष्य को आकार देने में वोट की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि युग चेलानी (अंतर्राष्ट्रीय तैराक एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक), जिज्ञासा पटेल (एसजीएफआई राष्ट्रीय मुक्केबाज), अरुण कटारिया (फिडे मास्टर), और अल्पना रावत (एसजीएफआई राष्ट्रीय क्रिकेटर) को विभिन्न राष्ट्रीय खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
संगीत शिक्षकों गौरव फतनानी, इमरान नियाज़ी और आर कैथरीन के मार्गदर्शन में स्कूल के 20 छात्रों ने "मतदान दे जायेंगे" शीर्षक से समूह गीत प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।