सीपीएस विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा लवीना कुंवर गहलोत का चयन राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के जिमनास्टिक 17 वर्ष छात्रा वर्ग के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 6 से 9 फरवरी तक पश्चिम बंगाल में आयोजित की जाएगी। लवीना ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद 23 से 24 जनवरी तक जोधपुर में हुए राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में स्थान प्राप्त किया। इससे पहले, लवीना ने गत वर्ष 14 वर्ष जिमनास्टिक प्रतियोगिता में भी राज्य का प्रतिनिधित्व किया था।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक श्री अनिल शर्मा, निदेशक श्री दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक श्री विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक श्री सुनील बाबेल, प्राचार्या श्रीमती पूनम राठौड, और प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने लवीना को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।