उदयपुर, महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में अंतरविद्यालयीन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
उदयपुर के 10 विद्यालयों ने इसमें भाग लिया, जिसमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल ने प्रथम, नीरजा मोदी स्कूल ने द्वितीय और द जूनियर स्टडी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराज कंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने विजेताओं को बधाई दी और भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों को प्रोत्साहित किया। यह रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य योगेंद्र कटारे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इससे पूर्व, महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए।