GMCH STORIES

सूर्य सप्तमी पर भूंगड़ा स्कूल में सूर्य नमस्कार

( Read 814 Times)

03 Feb 25
Share |
Print This Page

सूर्य सप्तमी पर भूंगड़ा स्कूल में सूर्य नमस्कार

भूंगड़ा, सोमवार / ऊर्जा के स्रोत सूर्य देव की महिमा को दर्शाते हुए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगड़ा में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास का आयोजन किया गया। अतिथियों ने सूर्य पूजा और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूर्य ऊर्जा और स्वास्थ्य का आधार है।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच मनोहरलाल डोडियार ने की, जबकि उपसरपंच सोहनलाल पटेल और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य पूर्व उपसरपंच गिरधारीलाल टेलर विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूंगड़ा थानाधिकारी रमेशचन्द्र पाटीदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और योगाभ्यास का महत्व जीवन में अत्यंत आवश्यक है। नियमित सूर्य नमस्कार करने से एकाग्रता बढ़ती है, जो विद्यार्थियों की पढ़ाई में सहायक होती है।

शिक्षक नरेश कुमार कलाल ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए मंत्रोच्चार के साथ अभ्यास करवाया। विद्यार्थियों के दलों का नेतृत्व सुभाष मईड़ा, जयदीप चरपोटा, जीतमल डोकी और भरत ने किया। कार्यवाहक संस्थाप्रधान असलम खान ने अतिथियों का स्वागत किया।

संचालन शिक्षक भंवरलाल गर्ग ने किया, जबकि आभार किरीट जोशी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कल्पना मुरावत, किरन सोनी, सुनील जैन, तबरेज हुसैन, अनिल कटारा, मुकेश मईड़ा, मेमुना पठान, दीपक पाटीदार सहित अन्य ने सहयोग दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like