उदयपुर। राजस्थान के पर्यटन और सिनेमा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना का सुझाव राजस्थान सरकार ने स्वीकार कर लिया है। दरअसल, राजस्थान में पर्यटन और निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पर्यटन इकाई नीति 2024 के ड्राफ्ट पर सुझाव आमंत्रित किए गए थे। इसी संदर्भ में उदयपुर में फिल्म सिटी हेतु प्रयासरत लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति के ड्राफ्ट में प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना का सुझाव पर्यटन आयुक्त श्री विजयपाल सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया था।
राज्य सरकार ने इस सुझाव को स्वीकार कर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना को अपनी पर्यटन नीति में शामिल किया है। इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुकेश माधवानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद पत्र प्रेषित कर उनका आभार जताया है। मुकेश माधवानी ने पत्र में मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के पर्यटन और सिनेमा उद्योग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
राजस्थान पर्यटन को नई ऊंचाई ले जाएगी फिल्मसिटी : मुकेश माधवानी
मुकेश माधवानी ने बताया कि राजस्थान की पर्यटन नीति में फिल्म सिटी की स्थापना का सुझाव जुड़ने से राज्य के पर्यटन को वैश्विक मंच पर मिलेगी। प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही राजस्थान में फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पहल से राजस्थान देशभर में पर्यटन और फिल्म निर्माण का केंद्र बनेगा। यह परियोजना राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी सहायक होगी।