GMCH STORIES

दो दिवसीय गीता सेमिनार का भव्य आयोजन, डॉक्टरों और साधकों ने लिया भाग

( Read 5732 Times)

11 Mar 25
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page

दो दिवसीय गीता सेमिनार का भव्य आयोजन, डॉक्टरों और साधकों ने लिया भाग

(mohsina bano)

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय गीता सेमिनार का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 30-40 डॉक्टरों ने भाग लिया। इस अवसर पर गीतांजलि हॉस्पिटल की डीन डॉ. संगीता गुप्ता, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनजिंदर कौर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह के साथ-साथ उदयपुर के अन्य प्रतिष्ठित डॉक्टर भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्र व आईटीएन्स भी इस सेमिनार में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इस आयोजन के मुख्य संयोजक प्रदीप जी गोयल और डॉ. दिलीप गोयल रहे। साथ ही, आचार्य संतोष गुप्ता जी और आचार्य देवी सहाय जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

सेमिनार में देशभर से आए लगभग 200 साधकों ने भाग लिया, जिनमें कई विभिन्न राज्यों से पधारे थे। इस ज्ञानवर्धक व आध्यात्मिक आयोजन में आचार्य भगवान स्वरूप जी ने भी अपने विचार साझा किए और उपस्थित साधकों को गीता के गूढ़ रहस्यों से परिचित कराया।

यह आयोजन आध्यात्मिकता और चिकित्सा जगत के संगम का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जहां ज्ञान, साधना और चिकित्सा के महत्व को रेखांकित किया गया। 8 मार्च से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम 9 मार्च की शाम को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

आचार्यों एवं आयोजकों ने सेमिनार के सफल संचालन और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिए गीतांजलि ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like