GMCH STORIES

लगातार आधे दशक से अनन्ता के मेडिकल छात्र आ रहे अव्वल

( Read 5957 Times)

16 Mar 23
Share |
Print This Page

लगातार आधे दशक से अनन्ता के मेडिकल छात्र आ रहे अव्वल

अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च सेंटर के वर्ष 2021-22 बैच के मेडिकल विद्यार्थियों ने फिर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के तहत संबद्ध लगभग 22 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में संपूर्ण राजस्थान में वरीयता सूची में प्रथम व पाँचवे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराकर न केवल ज़िले का बल्कि कॉलेज का नाम भी रोशन किया। इसके साथ ही अनंता की छात्रा डॉ दीपिका शर्मा बैच 2016-17 जो लगातार एमबीबीएस के संपूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान पूरे राजस्थान कीवरीयता सूची में प्रथम स्थान पर रही हैं उन्हें इसके लिये राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

अनंता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ नितिन शर्मा ने बताया की बीते दिनों जारी वर्ष 2021-22 के एमबीबीएस परिणाम में विदित गांधी ने पूरे राजस्थान में प्रथम, सविज्ञा सोनी ने पाँचवा व रितिक कुमार जाटिया ने 18 वाँ स्थान प्राप्त कर गोरवान्वित किया तथा मुस्कान सोमानी व इशिका सक्सेना ने कॉलेज वरीयता सूची में स्थान चौथा व पाँचवा बनाया। इसके अलावा सत्र 2019-20 में अवंतिका शर्मा पूरे राजस्थान में दूसरे स्थान पर रही, कॉलेज में अमीषा जैन, दीप्ति राठौर, अमन सोनी व सिमरजोत के धमीजा क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे व पाँचवे स्थान पर रहे। जहां सत्र 2020-21 के हिया विष्णोई प्रथम, उम्मे कुलसुम दूसरे, आदित्य कुमार तीसरे, दिव्यांशी चौथे और निकिता अग्रवाल पाँचवे स्थान ij] वहीं सत्र 2018-19 में राघव अग्रवाल प्रथम, भावना कँवर देवरा दूसरे, कनिका शर्मा तीसरे, हर्षवर्धन शर्मा चौथे एवम् मानसी जायसवाल व श्वेता शर्मा पांचवे स्थान पर कॉलेज वरीयता सूची में रहे।

अनंता की प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ संध्या प्रांजल मांजरेकर ने संपूर्ण अनंता परिवार की ओर से डॉ दीपिका शर्मा को बधाई देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में अनुशासन पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहने के लिए प्रयास करना इस संस्था की प्राथमिकता रही हें । डॉ. दीपिका ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर की एमबीबीएस की प्रथम वर्ष अंतिम परीक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ष की अंतिम परीक्षा में तृतीय स्थान, तृतीय वर्ष की अंतिम परीक्षा में प्रथम स्थान एवं अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूरे संस्थान को गोरवान्वित किया है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like