उदयपुर,लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के तत्वावधान में होने जा रहा चार दिवसीय 11वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह वृहद आयोजन आगामी 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होगा, जिसमें देशभर के उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञ, उद्यमी और युवा उत्साही हिस्सा लेंगे।
आयोजन का उद्घाटन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के सान्निध्य में होगा, जबकि समापन समारोह में राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ शिरकत करेंगे। यह फेयर न केवल उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, विशेषकर नि:शक्त शिल्पकारों और महिलाओं के लिए भी नया अवसर लेकर आएगा।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उदयपुर में आयोजित यह फेयर न केवल शहर की पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों और नव उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
महिलाओं और शिल्पकारों के लिए विशेष छूट
-लघु उद्योग भारती की ग्राम शिल्प योजना के तहत नि:शक्त शिल्पकारों और महिलाओं को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे। अन्य महिलाओं के लिए स्टॉल शुल्क में 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है। बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए आवास की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी, ताकि वे इस आयोजन का अधिकतम लाभ उठा सकें।
विशेषज्ञ सत्र और मार्गदर्शन
-फेयर के दौरान हर दिन अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञ सत्र होंगे। इन सत्रों में कॅरियर, जॉब, स्किल डवलपमेंट और स्वावलंबन पर गहन चर्चा होगी। इसके अलावा, बैंकों द्वारा लोन से जुड़ी योजनाओं और प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
युवाओं के लिए अवसर
-इस आयोजन का उद्देश्य न केवल उद्योगों को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करना भी है। फेयर के बाद भी लघु उद्योग भारती द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सभी के लिए मंच
-फेयर उद्यमियों, निवेशकों, छोटे व्यवसायियों और कारीगरों के लिए एक ऐसा मंच होगा, जहां वे अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर सकेंगे। यह आयोजन स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों को नए अवसर प्रदान करने का प्रयास करेगा।