राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस वर्ष राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह खूबसूरत झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर यह समारोह राजधानी जयपुर में होता था, लेकिन इस बार यह गांधी ग्राउंड स्थित महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर की प्रसिद्ध सहेलियों की बाड़ी में 'एट होम' कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उनके मंत्रीमंडल के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भाग लेंगे।
यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई परंपरा की याद दिलाता है, जब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी से बाहर विभिन्न संभागीय मुख्यालयों में आयोजित किए गए। इन आयोजनों ने क्षेत्रीय विकास, सांस्कृतिक संवर्धन और जनता के उत्साह को नई ऊंचाई दी।
राजस्थान, जो 22 रियासतों के विलय से बना, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध राज्य है। आज यह राज्य न केवल खनिज, पत्थर और पर्यटन में अग्रणी है, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास की दिशा में भी तेजी से बढ़ रहा है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए बड़े निवेश और आगामी बाड़मेर रिफाइनरी जैसे प्रोजेक्ट्स राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
भजनलाल शर्मा सरकार का उदयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने का यह निर्णय न केवल स्वागत योग्य है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और समावेशिता को बढ़ावा देने वाली सराहनीय पहल है।