GMCH STORIES

राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहाः सांसद डॉ मन्नालाल रावत

( Read 848 Times)

12 Jan 25
Share |
Print This Page
राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहाः सांसद डॉ मन्नालाल रावत

उदयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नवनियुक्ति कार्मिकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही युवाओं से वर्चुअल संवाद भी किया। उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के आतिथ्य में हुआ।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की गरिमामयी में उपस्थिति में बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान प्रदेश के विभिन्न विभागों के राजकीय सेवा में नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान 31 हजार करोड़ के 76 हजार से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास - लोकार्पण भी हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सांसद डॉ रावत ने कहा कि आज राजस्थान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही आयोजित हुए राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में ऐतिहासिक रूप से 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए है जो अब एक-एक कर धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक यूरोपियन लेखक का हवाला देते हुए कहा कि भारत का विचार यदि जानना है तो स्वामी विवेकानंद जी को पढ़ना होगा। स्वामी विवेकानंद भारत में यूथ आइकॉन है। सांसद डॉ रावत ने कहा कि युवाओं के सपनों को पेपर लीक के माध्यम से कुचलने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
211 को नियुक्ति पत्र, 11715 लाख के विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास
जिला स्तरीय उत्सव की नोडल एवं जिला कोषाधिकारी सीमा गीतेशश्री मालवीय एवं महेंद्र सिंह सीमर ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान उदयपुर जिले के राजकीय सेवा में 211 नव चयनित अभ्यर्थियों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिसमें वित्त विभाग के 96 पुलिस विभाग के 28 चिकित्सा विभाग के 74 तथा 13 अन्य विभागों के अभ्यर्थी शामिल हैं। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने जयपुर से वर्चुअली सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत हुई जिले की बजट घोषणाओं के 11715.52 लाख की लागत के 199 कार्यों का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में राजकीय सेवा में नवचयनित अभ्यर्थी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like