उदयपुर, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एवं विक्रम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के कुलपति अमेरिका सिंह जी ने आज उदयपुर आगमन पर पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज जी श्रीमाली के आग्रह पर धुनिमाताजी शक्तिपीठ, नाहरमंगरा पर्वत स्थित धूणेश्वर धाम पर विराजमान श्री हिंगलाज भैरु भवानी के दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रीमाली जी की ओर से मंदिर के पुजारी देवीदास जी वैष्णव ने उन्हें मेवाड़ी पगड़ी और ऊपरना पहनाकर सम्मानित किया। जय मातेश्वरी!