राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा 259 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे शिक्षा के अधिकार और सामाजिक न्याय के खिलाफ एक गंभीर कदम बताया। शर्मा ने कहा कि यह निर्णय गरीब और वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है।
पंकज कुमार शर्मा ने कहा, “भाजपा सरकार की यह नीति साफ तौर पर शिक्षा को कमजोर करने का प्रयास है। स्कूलों को बंद करके सरकार शिक्षा में सुधार का दिखावा कर रही है, जबकि असलियत में यह गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों के सपनों को तोड़ने का कदम है। यह शिक्षा व्यवस्था के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।”
शर्मा ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही शैक्षिक सुविधाओं की कमी है। ऐसे में स्कूलों को बंद करने से न केवल बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग और अधिक पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा, “शिक्षा में सुधार के लिए संसाधनों में वृद्धि और शिक्षकों की भर्ती की जरूरत है, न कि स्कूलों को बंद करने की।”
शर्मा ने भाजपा सरकार की शिक्षा नीति को विफल बताते हुए कहा कि शिक्षा का निजीकरण बढ़ाने के इरादे से सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार केवल चुनिंदा क्षेत्रों में शिक्षा सुधार का दिखावा कर रही है, जबकि जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल बंद किए जा रहे हैं। यह नीति असंवेदनशील और अलोकतांत्रिक है।”
शर्मा ने कहां की सरकार स्कूलों को बंद करने के बजाय शिक्षा को सुलभ और बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए।