मुंबई, कांदिवली – वैष्णवाचार्य श्री द्वारकेशलालजी महोदयश्री के सुवर्ण जयंती वर्ष महोत्सव के अंतर्गत मुंबई में पहली बार वैष्णव एकता महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत सत्संग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। यह आयोजन 17 से 23 जनवरी 2025 तक सप्ताह ग्राउंड, पोईसर, कांदिवली में किया जा रहा है।
इस दिव्य कार्यक्रम में 108 पोथियों के साथ मुख्य पोथी स्व. कांताबेन अन्तराय देसाई द्वारा रखी गई। आयोजन प्रफुल्लभाई देसाई और हिमांशु मेहता परिवार के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 11,000 से अधिक भाविकों के लिए बैठने और श्रवण की विशेष व्यवस्था की गई है।
सेवाओं और सुविधाओं का विशेष ध्यान
भाविकों के लिए फ्री मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सप्ताह सुनने वालों के लिए दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक चाय और बिस्किट की सेवा दी जा रही है। इसके साथ ही वैष्णव बिजनेस स्टॉल और मनोरंजन के लिए सुप्रसिद्ध गुजराती डायरो वक्ता साईराम दवे ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
आयोजन की विशेषताएं
आयोजन स्थल पर 150 से अधिक वालंटियर्स को तैनात किया गया है, जो कार पार्किंग से लेकर बैठने तक हर सुविधा का ध्यान रख रहे हैं। आयोजक दिलीप देसाई ने बताया, "यह सप्ताह पितृ दोष निवारण का एक विशेष माध्यम है। आज 10,000 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित हुए हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।"
यह आयोजन वैष्णव समुदाय की एकता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और भक्ति के साथ भाग लिया।