GMCH STORIES

देश के विकास के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जरूरीः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी

( Read 686 Times)

21 Jan 25
Share |
Print This Page
देश के विकास के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जरूरीः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि भारत को दुनिया के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में प्रथम पंक्ति में लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री अनवरत प्रयास कर रहे हैं। जब तक इस देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई दूर नहीं होगी और विकास के मामले में अंतिम किनारे पर बैठे व्यक्ति का कल्याण नहीं होगा, यह देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए जरूरी है कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा किया जाए।
केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत/2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में अशांति का साम्राज्य है। दुनिया में शांति प्रस्थापित करने में आने वाले दिनों में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि सारी दुनिया इसके लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। दुनिया में शांति हो और देश का हर व्यक्ति समृद्ध हो, यही हमारे प्रधानमंत्री का सपना और प्रयास है।
पांच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन के एक अन्य सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उदयपुर ग्रामीण के विधायक श्री फूल सिंह मीणा ने कहा कि देश के किसान, मजदूर, महिला एवं युवा बेरोजगारों के लिए सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर इसकी जानकारी उन तक नहीं पहुँचने के कारण वो इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। जो लोग इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी को देख रहे हैं और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उनका यह कर्तव्य है कि वे यह सारी जानकारी जरूरतमंद तक पहुँचाएं। इससे उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और वे देश के विकास में भागीदार बन सकेंगे। इन योजनाओं को धरातल पर साकार करने के लिए इनकी जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुँचाना जरूरी है।
प्रदर्शनी के एक अन्य सत्र में उपस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री वार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा विज्ञान, तकनीकी, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पेयजल आदि सभी क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक दृष्टि से हमारा देश प्रगति करे और विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आए, इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज विभिन्न सत्रों में श्री राहुल सोनी ने सुकन्या योजना सहित डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। श्री वृषभ सिंह श्री हरि गण वीर ने पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं की उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन फूल सिंह गहलोत ने किया। इस अवसर पर विभाग से पंजीकृत कला समूह लीला देवी तेरा ताली पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विभाग के सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नगर निगम, उदयपुर, डाक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह प्रदर्शनी 24 जनवरी, 2025 तक सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like