GMCH STORIES

“हर काम देश के नाम”

( Read 1278 Times)

01 Feb 25
Share |
Print This Page
“हर काम देश के नाम”

सप्त शक्ति कमांड ने प्रोजेक्ट वीरगाथा 4.0 प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली दो प्रतिभाशाली छात्राओं श्रुति और निधि को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। दोनों छात्राओं को लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड की ओर से सराहना पत्र और पुरस्कार दिए गए।

आर्मी कमांडर ने इन युवा बच्चों द्वारा दिखाए गए समर्पण और कठिन मेहनत की सराहना की । उन्होंने युवाओं की प्रतिभा को संवारने और उन्हें उत्कृष्टता, देशभक्ति और रचनात्मकता की दिशा में अपनी यात्रा को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

प्रोजेक्ट वीर गाथा रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। इस परियोजना का उद्देश्य वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के वीरतापूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी का प्रसार करना और इसी सन्दर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके छात्रों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। प्रोजेक्ट वीर गाथा 4.0 में राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए सौ विद्यार्थियों में से दो छात्राएं श्रुति और निधि सप्त शक्ति कमांड क्षेत्र से हैं।

हरियाणा के भिवानी स्थित केएम पब्लिक स्कूल, हांसी रोड की छात्रा श्रुति को पैरा ग्राफ लेखन प्रतियोगिता में चयनित किया गया है । जबकि निधि, जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,

कटारा अजीज, तोडाभिम की छात्रा हैं और जो की हमेशा से ही चित्रकला और पेंटिंग में रुचि रखती है, चित्रकला प्रतियोगिता में चुनी गई है । दोनों का चयन राष्ट्रीय स्तर की पहल के तहत हुआ है ।

दक्षिण पश्चिमी कमान ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और उनमें राष्ट्रवाद की भावना जागरूक करने के लिए कई ऐसी पहलों को अपनाया है, जिसमें आउटरीच कार्यक्रम मोटिवेशनल लेक्चर्स, Know Your Army' मेले और कई अन्य गतिविधियों सहित कई पहल की हैं।   (mohsina bano)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like