GMCH STORIES

दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता दिल्ली को विश्वस्तरीय श्रेष्ठ शहर बनाना है-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

( Read 1036 Times)

11 Mar 25
Share |
Print This Page

दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता दिल्ली को विश्वस्तरीय श्रेष्ठ शहर बनाना है-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

 गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

नई  दिल्ली ।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता दिल्ली को विश्वस्तरीय श्रेष्ठ शहर बनाना है । हम यमुना की सफाई करने के साथ ही कचरों के पहाड़ों को हटा कर दिल्ली को स्वच्छ बनाना चाहते है।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार रात को दिल्ली के राजनिवास रोड पर स्थित शाह ऑडिटेरियम में राजस्थान रत्नाकर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे कन्धों पर जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे आप सभी के सहयोग से पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूँगी । 

 

हमने विधानसभा चुनाव में जनता से जो वायदे किए थे उन सभी वादों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प हैं ।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि राजस्थान रत्नाकर राजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में समाज सेवा के क्षेत्र और सामाजिक उत्थान के साथ ही हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के विकास के लिए काफ़ी सराहनीय कार्य कर रही है। मेरा संस्था के साथ तीस वर्षों का गहरा सम्बन्ध हैं।

उन्होंने अपील की कि दिल्ली को स्वच्छ, सुन्दर,सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए मुझे दिल्ली के सभी लोगों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए । इसके लिए राजस्थान रत्नाकर जैसी बड़ी संस्था को अपने सामाजिक उत्थान के कार्यों के दायरे को और अधिक बढ़ाना होगा ।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी लोगों का आह्वान किया कि वे दिल्ली के विकास के लिए एकजुट होकर सहयोग करें और उन्हें औपचारिक समारोह और कार्यक्रमों के बजाय रचनात्मक और विकास कार्यों को गति देने से जुड़े कार्यक्रमों में ही आमंत्रित करें क्योंकि, प्रधानमन्त्री मोदी के विजन के अनुरुप हम सभी का सबसे पहला काम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को विश्व का सबसे सुंदर विकसित और सुरक्षित शहर बनाना है।

इस अवसर पर राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का गुलदस्ता भेंट किया।इस मौके पर प्रधान शंकर जयपुरिया और पूर्व प्रधान रमेश कानोडिया ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।

होली मिलन कार्यक्रम में राजस्थान से आए लोक कलाकारों ने मन भावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like