उदयपुर। संभाग में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा 29 मार्च को एक भव्य आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के तहत प्रातः 101 कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन किया जाएगा, जिसके पश्चात शाम को "एक शाम मां अम्बे एवं खाटू श्याम के नाम" भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा।
यह आयोजन "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत कन्या पूजन के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश योगल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया।
सुबह होगा कन्या पूजन एवं महाआरती
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने जानकारी दी कि यह आयोजन आयड़ मार्ग स्थित महासतिया चौराहे पर सत्यम् गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज की 101 कन्याओं को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक कन्या के पग पूजन (पगलिये पूजन) की रस्म अदा की जाएगी तथा उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु माता के भक्ति रस में डूब जाएंगे।
शाम को खाटू श्याम एवं मां अम्बे की भव्य दरबार सजाया जाएगा
शाम को आयोजन स्थल पर मां अम्बे और खाटू श्याम जी के दिव्य दरबार की भव्य सजावट की जाएगी। इस दरबार में श्री श्याम संकीर्तन एवं भक्ति गीतों की गूंज चारों ओर गुंजायमान होगी। इस अवसर पर होने वाली महाआरती के साथ-साथ भव्य आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा, जिससे पूरे आयोजन में भक्तिमय माहौल बन जाएगा।
भजन संध्या में गूंजेगी भक्तिमय संगीत की स्वर लहरियां
इस पावन अवसर पर आयोजित भजन संध्या में उदयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मधुबाला राव एवं रेलमगरा के प्रसिद्ध भजन गायक पिंटू सेन अपनी मधुर भक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे। वहीं इस संगीतमय संध्या का मंच संचालन उदयपुर के ख्याति प्राप्त एंकर मुकेश पालीवाल करेंगे, जिनकी सजीव प्रस्तुति इस आयोजन को और भी आकर्षक बनाएगी।
विशिष्ट अतिथियों को दिया गया आमंत्रण
गुरुवार को संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी, जिलाध्यक्ष दीपक मेनारिया सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश योगल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर को औपचारिक रूप से इस भव्य आयोजन में पधारने हेतु आमंत्रित किया। इसके अलावा शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और भक्ति प्रेमियों को भी इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कन्या पूजन की परंपरा को सुदृढ़ करना, बेटियों के महत्व को उजागर करना और भक्तों को मां अम्बे एवं श्री खाटू श्याम की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।