प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/ एड प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स द्वारा जुहू, मुंबई स्थित इस्कॉन प्रेक्षागृह में 1 मई को स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर साल के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव को सम्मानित करने के लिए 12वें पुरस्कार समारोह (2025) आयोजित करने का ऐलान किया गया है। इस समारोह के अवॉर्ड कैटेगरी में फिल्म, टीवी धारावाहिक(फिक्शन /नॉन फिक्शन), वेब सीरीज,म्यूजिक एल्बम, रीजनल मूवीज और टेलीविजन शोज (मराठी, भोजपुरी, पंजाबी और गुजराती ) शामिल हैं। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामदास आठवले राज्य मंत्री,सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय (भारत सरकार) होंगे। फिल्म और मनोरंजन उद्योग से कई अन्य मशहूर हस्तियों को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन ऑफ सिने टीवी एड प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव एक संगठन है जो फिल्म और टीवी उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विदित हो कि फिल्म उद्योग के उत्पादन क्षेत्र में कार्यरत उत्पादन नियंत्रकों और उत्पादन प्रबंधकों के व्यावसायिक हितों की रक्षा करने के उद्वेश्य से 1975 में स्वर्गीय श्री आर.के. हांडा, श्री राममिलन वर्मा, श्री माणिक गुप्ता, श्री वी.के. माथुर, श्री गंगाधरम, श्री हरिंगटन बर्नार्ड ने ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 के अंतर्गत एसोसिएशन ऑफ सिने प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स के नाम से इस एसोसिएशन की स्थापना और पंजीकरण कराया था। स्वर्गीय श्री माणिक गुप्ता, श्री मोहम्मद शफी, श्री भूषण बर्मा और स्वर्गीय श्री ज्ञान सचदेव के कुशल और निपुण योगदान ने एसोसिएशन को मजबूती से स्थापित करने में काफी मदद की । बाद में, कवरेज का विस्तार करने और सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने के लिए, टेलीविजन और विज्ञापन फिल्म क्षेत्र को इस एसोसिएशन में शामिल किया गया और एसोसिएशन का नाम बदलकर 'एसोसिएशन ऑफ सिने एंड टीवी/ एड प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स' कर दिया गया। एसोसिएशन के उपरोक्त सदस्यों की कड़ी मेहनत और प्रयासों के कारण, इस एसोसिएशन को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज द्वारा मान्यता दी जा चुकी है।