रूस में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक पत्रकार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी। संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के अनुसार, इवान गेर्शकोविच को बृहस्पतिवार को येकातेरिनबर्ग के यूराल माउंटेन्स में कथित तौर पर गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया। गेर्शकोविच किसी अमेरिकी समाचार संस्थान के पहले संवाददाता हैं जिन्हें शीत युद्ध के बाद रूस में जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। यूोन में युद्ध को लेकर रूस और अमेरिका में तनाव बढ़ने के बीच उन्हें गिरफ्तार किये जाने का मामला आया है।