"विशाल हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला 2025 का समापन"
14 Jan, 2025
पाकिस्तान ने टाुावार को भारतीय नेताओं से आग्रह किया कि वे चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए अपने भाषणों में उसे न घसीटें। विदेटा कार्यांलय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनका देटा जम्मू-कश्मीर को लेकर भारतीय नेताओं के सभी दावों को खारिज करता है। उन्होंने कहा, भारतीय नेता चुनावी कारणों से भारत के लोकलुभावन सार्वजनिक विमर्टा में पाकिस्तान को घसीटने की अपनी प्रवृत्ति बंद करें।