GMCH STORIES

कृषि-उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का किसानों को मिले अधिकाधिक लाभ -अतिरिक्त जिला कलेक्टर

( Read 1757 Times)

21 Mar 23
Share |
Print This Page
कृषि-उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का किसानों को मिले अधिकाधिक लाभ -अतिरिक्त जिला कलेक्टर

जैसलमेर, जिले मे कृषि विकास कार्यक्रमों के प्रभावी,गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए गठित  कृषि विकास समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में संयुक्त निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने कृषि विभाग एवं आत्मा की वर्ष 2022-23 की प्रगति से अवगत करवाया। साथ ही उपनिदेषक आत्मा हीर सिंह राठौड़ ने उद्यान विभाग की प्रगति के बारें में जानकारी दी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने विभागीय अधिकारीयों को निर्देष दिये कि कृषक हित की किसी भी योजना की प्रगति कम नहींे रहे इस संबंध में जिला अधिकारी विषेष ध्यान रखे। फसल बीमा कम्पनी को पांबद करावे कि किसानो की बीमे से संबधित समस्याओं का निराकरण समयबद्व एवं निरन्तर करते रहे। राजस्व फसल कटाई प्रयोगों के लिए राजस्व एवं कृषि विभागीय अधिकारीयों को निर्देष दिये की सभी प्रयोग ऑनलाइन माध्यम से किया जावे ताकि फसल बीमा निर्धारण में अनावष्यक देरी नही हो ।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम के साथ ही विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like