GMCH STORIES

विश्व प्रसिद्ध दी थार हेरिटेज म्यूजियम का पुनः लोकार्पण कल

( Read 1764 Times)

21 Mar 23
Share |
Print This Page

- लक्ष्मीनारायण खत्री

विश्व प्रसिद्ध दी थार हेरिटेज म्यूजियम का पुनः लोकार्पण कल

जैसलमेर। लोककलाविद एवं लेखक लक्ष्मीनारायण खत्री के एकल संग्रहित ऐतिहासिक प्राचीन एवं कलात्मक दुर्लभ मरू क्षेत्र की शानदार कृतियों से पुनः लोकार्पण होगा।

कार्यक्रम संयोजक एवं ट्रस्टी घनश्याम खत्री ने बताया कि संग्रहालय की पुनः स्थापना रामगढ़ रोड स्थित ग्रामीण हाट में सुबह 9:45 बजे बुधवार 22 मार्च को होगी।
इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमान रुपाराम धणदे माननीय विधायक जैसलमेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोष कुमारी महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र होंगी। गरिमामयी आयोजन की अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन अनुरागी श्रीमान जितेंद्र सिंह राठौड़ करेंगे।

उल्लेखनीय है कुछ माह पूर्व दी थार हेरिटेज म्यूजियम में आग से हुई अपूर्णीय क्षती से यह बंद हो गया था।
इस संग्रहालय में जैसलमेर की चांदी के अखेशाही एवं तांबे के डोडीयों, सिक्को, समुद्री जीवाश्म, राजाओं के फोटो, ज्ञान चौपड़ जिस पर पीएचडी हो चुकी है। हस्तलिखित पांडुलिपिया लोकवाद्य यंत्र, स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा की लिखित दुर्लभ पुस्तक रघुनाथ सिंह का मुकदमा, सैकड़ों वर्ष पुरानी जैसलमेर के दिवानों(प्रधान मंत्री) की वंशावली महारावल जवाहर सिंह के राज्य काल के स्टांप पेपर, आयात निर्यात के व्यापार तथा टैक्स के बीजक, शिक्षा, चिकित्सा, व्यक्तिगत व्यवहार इत्यादि के दुर्लभ पत्र।महिलाओं की कशीदाकारी एवं आभूषणों।ऊँटो के गहने तोल माप के तराजू एवं बाट तथा अनेक मिट्टी एवं लुगदी से बने कलात्मक कोठार एवं कोठारीये इत्यादि सैकड़ों वस्तुओं का बेजोड़ संग्रह है।

संग्रहालय के संस्थापक खत्री ने बताया कि इनका संग्रह देश और दुनिया के कला अनुरागियों एवं शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा आमजन के हितार्थ एवं पुण्यार्थ समर्पित है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like