GMCH STORIES

स्वीप अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों के छात्रो को संकल्प पत्र भरवाने के लिए जागरूकता अभियान

( Read 3661 Times)

27 Sep 23
Share |
Print This Page

स्वीप अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों के छात्रो को संकल्प पत्र भरवाने के लिए जागरूकता अभियान

   जैसलमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता के निर्देषानुसार जिला स्वीप नोडल प्रभारी भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहेे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय दामोदरा, कनोई व कुछडी ़में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत सक्षम एप्प व वोटर हेल्पलाईन एप्प की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को संकल्प-पत्र वितरण कर जानकारी दी गई।

        राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय  दामोदरा ़ में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं व छात्र-छात्राओं को सक्षम एवं वोटर हेल्पलाईन एप्प की जानकारी देते हुए स्वीप कोर्डिनेटर प्रभुराम राठौड ने मताधिकार का उपयोग करने के लिये कहा एवं बताया कि जिनकी आयु 01 अक्टूबर 23 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर आवष्यक रूप से मतदाता सूची में दर्ज करावें। सदर्भ व्यक्ति भोजराज वैष्णव ने मतदाता सूची में आॅनलाईन नाम जुडवाने संषोधन करवाने आदि की प्रक्रिया तथा आॅनलाईन एप्प के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ-साथ स्वीप टीम के सदस्यों ने संकल्प पत्र वितरण कर संकल्प पत्र को भरने के बारे में समस्त जानकारी दी।

         इस अवसर पर स्वीप में पदस्थापित गोविन्द गर्ग, वरिष्ठ व्याख्याता ने ईवीएम व वीवीपेट जागरूकता कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया एवं पर्ची के माध्यम से दिये गये मत की जांच का प्रदर्षन किया गया जिसे षिक्षक-षिक्षिकाओं तथा विधालयी छात्रो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मिड-डे-मील कुक कम हेल्पर महिलाएं एवं नव मतदाताओं ने प्रायोगिक मतदान करते हुए उत्साह से भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने मतदान के संबंध में कई प्रष्न किये जिनका संदर्भ व्यक्ति ने प्रायोगिक उत्तर देकर समाधान किया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय दामोदरा के प्रधानाचार्य पूनमाराम, कनोई कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमलराम एवं कुछडी प्रधानाचार्य एवं उनके विद्यालय के स्टाॅफ द्वारा पूर्ण सहयोग करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को संकल्प पत्र भरवाने के लिए सहयोग किया। इस दौरान कनोई एवं कुछडी के बीएलओं उपस्थित रहें।

        कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए भी मतदात जागरूकता अभियान की जानकारी दे कर लोगो को प्रेरित किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं उपस्थित ग्रामीणों को सभी को मतदान के करने के लिए प्रेरित करने एवं सक्षम एप्प की जानकारी देकर प्रेरित किया। साथ ही राजस्थान सरकार निर्वाचन विभाग के द्वारा दिये गये निर्देषानुसार समस्त इएलसी से सम्पर्क कर संकल्प-पत्र को भरवाकर बीएलओ के माध्यम से सम्बधित विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारीको समय पर पहुंचाने के सम्बंध में अवगत करवाया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like