विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संस्था का 59 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह आयोजित
11 May, 2025
कोटा छावनी रामचंद्रपुरा निवासी मोहम्मद शाहिद की 7 साल की बेटी उरूज़ खान और साढ़े पांच साल के बेटे मोहम्मद आवाज़ ख़ान ने रमजान माह का पहला रोजा रखा।
पिता शाहिद का कहना है कि बच्चे रमजान माह में रोजा रखने की जिद किए हुए थे।
आज सेहरी के समय यह दोनो भी जाग गए और सेहरी में खा कर रोजा रख लिया।