GMCH STORIES

आरक्षण वर्गीकरण भर्ती हुई तो सड़को पर उग्र आंदोलन शुरू करेगा वाल्मिकी समाज

( Read 1577 Times)

20 Jul 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

आरक्षण वर्गीकरण भर्ती हुई तो सड़को पर उग्र आंदोलन शुरू करेगा वाल्मिकी समाज

कोटा ।मेहतर वाल्मिकी समाज राजस्थान के बैनर तले आज जिला कलेक्टर के माध्यम से समाज द्वारा ज्ञापन सौप कर सफाई कर्मचारी भर्ती आरक्षण  वर्गीकरण मुक्त रखते हुए करने की पुनः मांग की गई।
संघर्ष समिति प्रदेश सदस्य दिनेश सरसिया ने बताया कि प्रदेश संयोजक चंद्रभान अरविन्द के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुखमंत्री के नाम ज्ञापन सौप पुनः मांग कि गई की सफाई कर्मचारी का पद चतुर्थ श्रेणी से बाहर रखा गया है अतः आरक्षण इस पद पर लागू नही होता।
संयोजक चंद्रभान अरविन्द ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राठौड़ी कार्यवाही करते हुए समाज के साथ कुठाराघात करते हुए अपने शासन काल में इस नियम से भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिससे अगर यह भर्ती हुई तो समाज के लोग आरक्षण वर्गीकरण के कारण चंद पदों पर ही नियुक्त हो सकेंगे।
अन्य समाज लोग हजारों की संख्या में नौकरियां लगेगा ओर वह पूर्व की भाती सफाई का कार्य नहीं करेंगे एवम हमारा समाज उनकी येवजियां चार-पांच हजार रूपए में करेगा। जिसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा यदि समाज के साथ कुटाराघात हुआ तो,आन्दोलन आर पार की लड़ाई के रूप उग्र किया जाएगा।

ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से चंद्रभान अरविन्द, दिनेश सरसिया,ओमप्रकाश खजोतिया, बारां के पूर्व पार्षद जगदीश नरवाला,गोविंद खजोतिया, सीताराम बारवासिया,सुरेश पंवार,रामदयाल भारती,सुरेंद्र दावर,मुन्ना पंवार,राजू  पंवार, राजकुमार पंवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like