कोटा, कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए वर्ष पर कोटा में पत्रकारों से मिलकर संसदीय क्षेत्र के विकास और उनके आगामी संकल्पों के बारे में जानकारी दी। बिरला ने बताया कि कोटा में कोचिंग के लिए उत्तम वातावरण है और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं देश और दुनिया में नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने कोटा की कोचिंग और शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि, "कुछ गलतफहमियों के कारण कोटा का माहौल खराब किया गया था, लेकिन यहां के परिवार अपने बच्चों को बेटों-बेटियों की तरह अपनाते हैं, और यही वजह है कि मैं सभी को यह कहता हूं कि वे अपने बच्चों को कोटा भेजें। यहां अच्छे संस्कार मिलेंगे और एक मजबूत शिक्षा मिलेगी।"
बिरला ने आगे कहा कि कोटा में जल्द ही शिक्षा के परिणाम बेहतर होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कोटा में एक एयरपोर्ट के निर्माण पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि मई 2025 में काम शुरू हो जाएगा।
चिकित्सा व्यवस्था के बारे में बिरला ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत की जा रही हैं, और एंबुलेंस को इमरजेंसी में 15 मिनट में मरीज तक पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है।"
रोजगार के अवसरों के बारे में बिरला ने बताया कि एक बड़े होटल ग्रुप के सहयोग से कोटा में इंस्टिट्यूट खोला जा रहा है, जहां होटल मैनेजमेंट और संबंधित कोर्सेज से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को रोजगार मिलने के अच्छे अवसर होंगे।