मोहलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन महाविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग से चर्चिल जैन को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। चर्चिल ने "A Study on Transformation of Entrepreneurial Mindset in Street Vendors: With Special Reference to Udaipur City, Rajasthan" विषय पर शोध कार्य किया। यह शोध कार्य उन्होंने सहायक आचार्य डॉ. सचिन गुप्ता, वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के मार्गदर्शन में पूरा किया।