उदयपुर: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के आईपीएम थियेटर मंे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉं0 मनोज कुमार महला ने शिविर का शुभारम्भ करते हुये महाविद्यालय के स्वयं सेवकों को सामाजिक कल्याण हेतु विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं0 राजेन्द्र बाबू दुबे ने विद्यार्थियों को सम्बोंधित करते हुये राष्ट्रीय सेवा शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये सामाजिक कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया ।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉं0 हरिसिंह मीणा, सहायक प्राध्यापक पौध कार्यिकी विभाग ने बताया कि इस शिविर में 45 विद्यार्थियों की सहभागिता रही और बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सामाजिक जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों से रूबरू होते हुये गॉंवों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉं0 एस.एस. लखावत, प्राध्यापक उद्यान विज्ञान,मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉं0 हरिसिंह प्राध्यापक कृषि अर्थशास्त्र, प्रशासनिक अधिकारी एवं कीट विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉं0 रमेश बाबू व विद्यार्थियों की सहभागिता रही । कार्यक्रम के अन्त में प्रशासनिक अधिकारी डॉं0 रमेश बाबू द्वारा समस्त सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया ।