GMCH STORIES

उत्तर पश्चिम रेलवे 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

( Read 4235 Times)

15 Sep 24
Share |
Print This Page
उत्तर पश्चिम रेलवे 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

हर वर्ष की भांति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिये स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाकर उनके स्वप्न को साकार करने का प्रयास किया जाता है। भारतीय रेलवे पर लगातार स्वच्छता में सिरमौर उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का, स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजन किया जा रहा है। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती 'स्वच्छ भारत दिवस' के रूप में मनाया जायेगा।

महाप्रबंधक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशानुसार 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों, कारखानों, एवं अन्य इकाइयों में कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, स्वास्थ्य इकाइयों एवम रेलवे ट्रैक में श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। रेलवे स्टेशनों के आसपास स्थित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता चौपाल लगाई जाएगी जिसके द्वारा ग्रामवासियों को ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफ़ाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मैराथन, साइक्लोथन, खेल प्रतियोगिताओं तथा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा। रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल गतिविधियों व कचरे से कलाकृति बनाने तथा रिसाइकल्ड उत्पादों की बिक्री पर विशेष बल दिया जायेगा। स्टेशनों पर सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जायेंगे एवम स्वच्छता प्रतिज्ञा, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि द्वारा रेल यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

रेलवे स्टेशनों तथा अन्य रेलवे परिसर पर शून्य अपशिष्ट पहल जैसी घटनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हाइलाइट और साझा किया जाएगा। युवाओ में जागरूकता फैलाने के लिए कविता, निबंध, पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिताएं किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थान/स्कूल/आंगनवाड़ी केंद्र, इत्यादि में नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like