डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया उदयपुर संभाग के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि उदयपुर के धर्मेंद्र पनीगर को मिला वन्यप्राणी मित्र राज्यस्तरीय सम्मान।
सोनी ने बताया की डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल एवम सीईओ श्री रवि सिंह, राजस्थान के हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (हॉफ) श्री अरिजीत बनर्जी, चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन श्री पवन कुमार उपाध्याय एवम अतिरिक्त पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) श्री राजेश गुप्ता द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया। जूरी कमिटी के सदस्य श्री राजपाल सिंह, श्री राहुल भटनागर एवम श्री यश सेठिया द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच कर इनका तीनो का चयन किया गया था।
मछली एवं वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार का चौथा संस्करण होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में आयोजित किया गया। प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया की ओर से यह वार्षिक पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपने असाधारण प्रयासों से वन्यजीव संरक्षण और संघर्ष प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मानव-वन्यजीव संघर्ष के असाधारण प्रबंधन के लिए धर्मेन्द्र पानीगर और युधिष्ठिर मीणा को 'वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार' संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। धर्मेन्द्र पानीगर उदयपुर के एक समर्पित स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने 3,000 से अधिक सांपों और विभिन्न अन्य कई प्रजातियों के वन्यजीवों को बचाया है। साथ ही लॉकडॉन के समय भी अपनी सेवाए निशुल्क दी थी।
मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने और वन्यजीवों को बचाने में उनका काम सराहनीय रहा है। युधिष्ठिर मीणा रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के एक सिविल डिफेंस वालंटियर हैं, जिन्होंने पिछले चार वर्षों के प्रयासो से क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने में सहायक रहे हैं। 'मछली परस्कार' करौली के वन रक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपत राजपूत को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राजपूत को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण-पत्र दिया गया। वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार में कुल 4 लाख रुपए की राशि दी गई, जिसे दोनों विजेताओं के बीच बराबर बांट कर 2-2 लाख रुपये एवम प्रमाण-पत्र दिया गया।
उदयपुर संभाग से इस आवेदन की प्रकिया मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर श्री एस आर वी मूर्ति एवम श्री देवेंद्र कुमार तिवारी उपवन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर द्वारा की गई थी। श्री देवेन्द्र कुमार तिवारी मनोबल बढ़ाने हेतु जयपुर अवार्ड कार्यक्रम मे धर्मेंद्र पनीगर के साथ मौजूद रहे एवम धर्मेंद्र पनीगर को भविष्य मे भी इसी तरह वन्यजीवो के संरक्षण के लिए काम करने हेतु प्रोत्साहित कर शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के दिल्ली ऑफिस से रितिका भल्ला, रतुल शाह एवम जॉयदीप, उदयपुर ऑफिस से अरुण सोनी, कोटा ऑफिस से डॉ कमलेश मौर्य, दिव्या रानू पटेल, राजशेखर राजारमन एवम भरतपुर ऑफिस से हेमेंद्र कुमार द्वारा प्रभा खेतान फाउंडेशन की टीम के साथ संचालित किया गया एवम कार्यक्रम के अंत में टीम सदस्यों ने सभी आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।