GMCH STORIES

264वें सेना सेवा कोर दिवस के उपलक्ष्य में 264 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन का आयोजन

( Read 2882 Times)

06 Dec 24
Share |
Print This Page

264वें सेना सेवा कोर दिवस के उपलक्ष्य में 264 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन का आयोजन

जयपुर| 264 किमी की अल्ट्रा मैराथन, जिसकी थीम "शहीदों के लिए दौड़, शहीदों को याद करना" था, का फ्लैग ऑफ 5 दिसंबर 2024 को जयपुर के प्रेरणा स्थल से लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वांद्रा, चीफ ऑफ स्टाफ, सप्त शक्ति कमांड द्वारा किया गया। यह अल्ट्रा मैराथन 264वीं आर्मी सर्विस कोर दिवस को समर्पित है, जो भारत के वीर शहीदों की साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई।

            264 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी तय करने वाली यह अल्ट्रा-मैराथन, सेना सेवा कोर की राष्ट्र के लिए 264 वर्षों की शानदार सेवा का प्रतीक है। मैराथन जयपुर से शुरू हुई और चंदवाजी, पावटा, बहरोड़, बावल और पंचगांव से होते हुए 7 दिसंबर 2024 को दिल्ली में प्रतिष्ठित युद्ध स्मारक पहुँचेगी जहाँ लेफ्टीनेंट जनरल प्रीत मोहिंदर सिंह, डीजीएसटी द्वारा झंडी दिखाकर इस ऐतिहासिक यात्रा का समापन किया जाएगा।

      यह मैराथन केवल शारीरिक सहनशक्ति का परीक्षण नहीं था बल्कि यह उन वीरों की याद में एक श्रद्धांजलि थी जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। यह उन पुरुषों और महिलाओं के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक था जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की।

      इसमें भाग लेने वाली टीम में कर्नल सनी गिल, नायक एस यशवंत, सिपाही योगेश भट्ट, सिपाही मनीष कुमार, सिपाही नवीन कुमार, सिपाही अंकन भुनिया और सिपाही सौरव कुमार चौधरी शामिल हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like